Almond Oil For Pigmentation: चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों को हल्का करने के लिए बादाम के तेल को किस तरह लगाया जा सकता है जानिए यहां. इस नुस्खे का दिखता है कमाल का असर.
Pigmentation Home Remedies: त्वचा की सही तरह से देखरेख ना की जाए तो चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. स्किन केयर में की गई गलतियां और जरूरत से ज्यादा केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर भी चेहरे पर झाइयां (Jhaiya) नजर आ सकती हैं. इसके अलावा, जेनेटिक्स, हार्मोनल इंबैलेंस, धूप का असर और उम्र का बढ़ना भी पिग्मेंटेशन या हाइपरपिग्मेंटेशन की वजह बन सकता है. ऐसे में यहां जानिए बादाम के तेल (Almond Oil) में क्या मिलाकर लगाया जाए कि झाइयां हल्की होने में असर दिखने लगे. यहां बताए तरीके बेहद कारगर साबित होते हैं.
झाइयां कम करने के लिए बादाम का तेल | Almond Oil To Reduce Pigmentation
बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है. इस तेल के एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. बादाम का तेल त्वचा पर नजर आने वाले दाग-धब्बों (Dark Spots) को तो हल्का करता ही है, साथ ही इससे त्वचा की ड्राइनेस दूर होती है, सर्दियों में स्किन कटती-फटती नहीं है और स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिल जाते हैं सो अलग. पिग्मेंटेशन कम करने के लिए बादाम के तेल को रोजाना चेहरे पर मला जा सकता है. इसके अलावा, अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर बादाम का तेल चेहरे पर लगा सकते हैं.
बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल
एक चम्मच बादाम के तेल में एक विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) को मिलाकर मिक्स करें. इस मिश्रण को झाइयों पर ही नहीं बल्कि पूरे चेहरे पर मलकर लगाएं और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरा निखर जाता है.
बादाम का तेल और चंदन पाउडर
पिग्मेंटेशन कम करने में यह नुस्खा भी कारगर होता है. बादाम के तेल और चंदन पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. दाग-धब्बे हल्के होने में असर दिखता है.
बादाम का तेल और बादाम का पेस्ट
बादाम के तेल और बादाम के पेस्ट को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोकर हटा लें. दाग-धब्बे कम होने में मदद मिलेगी.
ये नुस्खे भी आते हैं काम
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस (Potato Juice) को भी चेहरे पर मला जा सकता है. आलू का रस स्किन को ब्लीचिंग गुण देता है. आलू के रस से पिग्मेटेंशन तेजी से कम होने में असर दिखता है.
आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं और त्वचा पर निखार नजर आता है.
कच्चे दूध (Raw Milk) को अगर नियमित तौर पर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे झाइयां और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. कच्चा दूध चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी कारगर होता है.
एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाने से भी स्किन से हाइपरपिग्मेंटेशन कम होती है. एलोवेरा स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और सूदिंग इफेक्ट्स देता है.
पपीते का फेस पैक पिग्मेटेंशन पर अच्छा असर दिखता है. फेस पैक बनाने के लिए पपीते को मसलकर इसमें शहद मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ा लें.
Post navigation