भास्कर न्यूज | राजनांदगांव मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया है। लेकिन रविवार से इसमें बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा बदल रही है। प्रदेश में पूर्व से नमीयुक्त हवा का आगमन शुरू हो रहा है। इससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभावित है। इससे ठंड में कमी आएगी। यह स्थिति 7 जनवरी तक बनी रह सकती है। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी । बता दें कि ठंड को प्रभावित करने वाले सिस्टम सक्रिय होने की वजह से दिसंबर के बाद अच्छी ठंड की स्थिति नहीं बन पाई है।