छत्तीसगढ़ के मौजूदा विधायकों का एक साल दिसंबर 2024 को पूरा हो गया। इस एक साल में आपके विधायक आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरे? इसका आकलन आप खुद कर सकते हैं। दैनिक भास्कर आपको मौका दे रहा है अपने विधायक का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का। कल यानी 8 जनवरी बुधवार को दैनिक भास्कर एप पर सर्वे में भाग लेकर आप अपने विधायक के एक साल के कामकाज का मूल्यांकन कर सकेंगे। सर्वे में आपको 10 आसान सवालों के जवाब हां या नहीं देना है। इसमें समय लगेगा सिर्फ 1 से डेढ़ मिनट। सर्वे के बाद दैनिक भास्कर एप पर 18 से 21 जनवरी तक 4 हिस्सों में रिजल्ट बताया जाएगा– 18 जनवरी : सभी 90 विधायकों का रिजल्ट जाति, पढ़ाई, उम्र, कार्यकाल के हिसाब से देख पाएंगे। 19 जनवरी : पार्टीवार रिजल्ट में बताएंगे कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी का क्या परफॉर्मेंस रहा। 20 जनवरी : जनता की नजर में टॉप और बॉटम 10 विधायकों के नाम और उनका रिपोर्ट कार्ड देख सकेंगे। 21 जनवरी : अपने विधायक के साथ सभी 90 विधायकों की डिटेल रिपोर्ट देख सकेंगे। पढ़ते और देखते रहिए दैनिक भास्कर एप।