रायपुर के भगत सिंह चौक में हिट एंड रन का मामले सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने एक ई रिक्शा को जोरदार टक्कर जिससे पैदल चल रही महिला ई रिक्शे के चपेट में आकर नीचे दब गई। इस हादसे महिला को गंभीर चोट आई है। लोगों ने अल्टो कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालाक ने तेज रफ्तार से कार लेकर मौके से फरार हो गया । घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही इस दौरान एम्बुलेंस काल किया गया लेकिन मदद नहीं मिली बाद में एक कार चालक की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। ऐसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शी ने बताया सिग्नल जैसे बंद होने वाला था तेज रफ्तार में कार आई और ई रिक्शा क्रॉस कर रहा था, तेज रफ्तार अल्टो कार ने ई-रिक्शा को ठोकर मारी और वह रिक्शा पैदल चल रही महिला के ऊपर गिर गया। युवक ने बताया कि हमने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन हमें उनकी ओर से कोई सहायता नहीं मिली। मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई नहीं रुका घटना स्थल में महिला की मदद करने पहुंचे युवक ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद 20 मिनट तक महिला सड़क पर ही पड़ी रही गंभीर चोट के कारण महिला का बहुत सारा खून बह गया है। युवक ने बताया कि एम्बुलेंस में हो रही देरी को देखते हुए वहां से गुजर रहे ऑटो और कार चालकों को मदद के लिए बुलाता रहा लेकिन कोई मदद करने नहीं रुका। युवक ने बताया कि 20 मिनट बाद एक व्यक्ति ने अपनी कार रोकी और और उनकी मदद से हमने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। महिला चला रहा थी कार कार ने जिस ई रिक्शा को टक्कर मारी उसके चालक ने बताया कि अल्टो कार एक महिला चला रही थी। और जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान उसके रिक्शा में कुल तीन लोग सवार थे। ई रिक्शा में बैठे किसी को चोट नहीं पहुंची लेकिन सड़क पर पैदल चल रही महिला पर ई रिक्शा गिर गया और उन्हें चोट आई है। 4 दिन पहले भी आया था हिट एंड रन का मामला 4 दिन पहले सिविल लाइन थाना इलाके में एक्सप्रेस वे पर हिट एंड रन हादसा का केस सामने आया था। जिसमें एक एक्टिवा सवार युवती को एक कार चालक ने ठोकर मार दी। और वह मौके से फरार हो गया । और युवती को गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *