बलौदाबाजार में नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक गिरौधपुरी के महाराजी गांव के रहने वाले थे। हादसा कटगी स्थित सर्वा मोड़ मुख्य मार्ग पर हुआ है। मृतकों की पहचान राजू कर्ष (23), परमेश्वर सिंह पैकरा (22), और दुर्गेश कर्ष (26) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर नया साल सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को तुरतुरिया गए हुए थे। वापसी के समय करीब रात 11:30 बजे सर्वा मोड़ के पास उनकी बाइक हाइवा से टकरा गई। टकराने के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची, तीनों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद कसडोल पुलिस ने हाइवा जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों के परिजनों को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के अनुसार बाइक बेकाबू होकर हाइवा से टकराई है। ड्रिंक एंड ड्राइव के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी। वहीं तीनों युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। …………………….. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला…तीनों की मौत: राजनांदगांव में टक्कर से दूर गिरे, टुकड़ों में बंटी लाश, हड्डियां हो गई चकनाचूर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। युवक बाइक से दूर जाकर गिरे, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मामला घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में भुवन यादव (30), तुलेश्वर यादव (26) और नारद यादव (30) शामिल है। तीनों मुरमुंडा गांव के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की हड्डियां तक चकनाचूर हो गईं। पढ़ें पूरी खबर…