बिलासपुर में तेज रफ्तार बाइक बीच सड़क पर लगे बिजली खंभे को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिम्स में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शहर से लगे मंगला- जोंकी के बीच जर्जर सड़क बन गई है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक बिजली खंभों को न तो शिफ्ट किया है और न ही स्ट्रीट लाइट लगाई है। रात में अंधेरे और अफसरों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। खंभे से युवक की बाइक टकरा गई जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9.30 बजे बाइक क्रमांक CG 10 DR 6478 में सवार 35 वर्षीय युवक मंगला-जोंकी रास्ते पर जा रहा था। ऊषा उपवन कॉलोनी के पास पहुंचा था, तभी कॉलोनी के सामने लगे खंभे से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट पहनने के बाद भी बुरी तरह जख्मी हुआ युवक बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि हेलमेट पहनने के बाद भी उसके सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों की घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी, जिस पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल सकरी थाना क्षेत्र होने के कारण सकरी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद 112 में घायल को सिम्स भेजा गया। सिम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शव को मॉर्च्युरी में रखकर पुलिस युवक के परिजनों की पतासाजी कर रही है। बिजली विभाग की लापरवाही, सड़क बनने के बाद भी पोल शिफ्टिंग नहीं बताया जा रहा है कि सड़क बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक पोल शिफ्टिंग नहीं किया है। सड़क बनाने वाले कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने कई बार विभाग से पत्राचार किया, जिसके बाद उसने बिजली वितरण कंपनी के एसडीओ एसके श्रीवास्तव को भी पत्र लिखा था। फोन पर भी बात की, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अफसरों ने गंभीरता नहीं दिखाई और हादसा हो गया। डेढ़ साल पहले गड्ढे में गिरने से हुई थी एक की मौत सड़क का काम पीडब्ल्यूडी ने डीसी कंस्ट्रक्शन को दिया है। मार्च 2023 में काम शुरू होते ही पहले उन्होंने सड़क पर पुल और नाला बनाने बड़े-बड़े गड्ढे खोदे थे, लेकिन सड़क पर स्ट्रीट लाइट और ठेकेदार द्वारा पर्याप्त प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था नहीं कराई। लापरवाही के कारण बाइक ऊषा उपवन निवासी कृपाल सिंह गाबा गड्ढे में गिर गए। सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।