पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को बेसिक व विजिबल पुलिसिंग करते हुए विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है….

थाना प्रभारी सिहावा श्री नोहर सिंह मंडावी को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि बोराई की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री करने हेतु सिहावा की ओर ले जा रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया..पुलिस अधीक्षक महोदय ने सूचना की तस्दीक करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ त्वरित कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री मयंक रणसिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सिहावा ने तत्काल टीम तैयार कर गवाहों के साथ घठुला बस स्टैंड-बोराई मार्ग पर घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग किया गया। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आने पर रोका गया। पुलिस को देखकर पिकअप में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पिकअप से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। पिकअप चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश यादव निवासी अर्जुनी, पोस्ट अमलीडीह थाना पाली जिला उमरिया मध्यप्रदेश बताया तथा उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का नाम उमेंद कुमार तिवारी निवासी बुढार जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश बताया। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पिकअप वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में अन्य बोरियों के साथ सफेद रंग की 13 बोरियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ में खुलासा हुआ कि उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा क्रय कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए बिक्री करने हेतु मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। किंतु धमतरी पुलिस के सक्रिय सूचना तंत्र व तत्परता से की गई कार्यवाही के कारण तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 13 बोरियों में भरे कुल 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 61 लाख रुपए (इकसठ लाख रुपए) को विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर सीलबंद किया गया। मादक पदार्थ गांजा के अवैध रूप से परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक MP 18 GA 3837 कीमती करीबन 06 लाख रुपए एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *