डोंगरगढ़ शहर के नज़दीक ग्राम धूसेरा में सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी है। तीन बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन को मामूली चोट आई है। घटना के तुरंत बाद डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल मौके पर पहुंची। घायलों को डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। हादसे की वजह गांव की सड़क पर गहरा अंधेरा होना बताया जा रहा है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो गया है। विधायक हर्षिता बघेल ने प्रशासन पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि रोड पर सभी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। लगातार अंधेरे की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। हमने इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।