छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वे यहां हर एक वार्ड में पहुंचे, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, MRI कक्ष का अवलोकन कर अन्य चिकित्सा उपकरणों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड और सर्जिकल वार्ड का जायजा लिया। दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा और माहकापाल से प्रसव के लिए आईं सरिता और कुंती से रूबरू होकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही सर्जिकल वार्ड में छिंदबहार और तुरेमरका के दुर्घटना में घायल संजू और चुन्नीलाल से उनका हाल जाना। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के 10वें तल पर वार्ड सहित भूतल में स्थित सिटी स्कैन और एमआरआई कक्ष का जायजा लिया गया। साथ ही मंत्री ने अन्य चिकित्सा उपकरणों को जल्द स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। चिकित्सकों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के आवासीय व्यवस्था के लिए भी जल्द आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *