कुछ घंटे पहले ही बाबुन बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा हावड़ा लोकसभा सीट से उतारे गए उम्मीदवार प्रसून बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा था, “मैं बतौर उम्मीदवार उनके चयन से खुश नहीं हूं… प्रसून बनर्जी इसके लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं.

कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाई बाबुन बनर्जी से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं. ममता बनर्जी ने ऐसा तब किया जब उनके भाई बाबुन ने तृणमूल कांग्रेस की हावड़ा लोकसभा सीट से आने वाले चुनावों में प्रसून बनर्जी को प्रत्याशी के रूप में चुने जाने पर आपत्ति जताई. ममता बनर्जी ने कहा, “मेरा परिवार और मैं बाबुन के साथ सभी रिश्ते खत्म करते हैं”.

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “हर बार चुनाव होने से पहले वो परेशानी उत्पन्न करते हैं. मुझे लालची लोग पसंद नहीं हैं और मैं परिवारवाद की राजनीति में भी विश्वास नहीं करती हूं इसलिए मैंने चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया है. मैंने तय किया है कि मैं उनके साथ सभी रिश्तों को खत्म कर रही हूं.”

कुछ घंटे पहले ही बाबुन बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा हावड़ा लोकसभा सीट से उतारे गए उम्मीदवार प्रसून बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा था, “मैं बतौर उम्मीदवार उनके चयन से खुश नहीं हूं… प्रसून बनर्जी इसके लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं. कई योग्य उम्मीदवार थे, जिन्हें नजरअंदाज किया गया है.” उन्होंने कहा, “प्रसून ने मेरा जो अपमान किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता”.

इतना ही नहीं बाबुन बनर्जी ने कहा कि वो भी इस सीट से संभावित प्रत्याशी हो सकते थे और तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि वो मतदाताओं के लिए स्वतंत्र विकल्प के रूप में भी इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि दीदी मेरी बातों से सहमत नहीं होंगी. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा.”

बता दें कि प्रसून बनर्जी तीन बार हावड़ा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. जिस पर 2009 में अंबिका बनर्जी द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी से जीत हासिल करने के बाद से तृणमूल का कब्जा है. बता दें कि ममता बनर्जी का यह बयान उनके भाई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सामने आया है. हालांकि, बाबुन ने इस बात पर जोर दिया है कि इस तरह की बातें निराधार हैं.

उन्होंने कहा, “जब तक ममता दीदी यहां हैं मैं कभी भी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही कोई दूसरी पार्टी ज्वॉइन करूंगा. हां, मैं स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ हूं और इस वजह से बीजेपी के कई लीडर्स को जानता हूं…”

बता दें कि तृणमूल ने रविवार को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें विवादास्पद रूप से संसद से निलंबित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से फिर से नामांकित किया गया है ममता बनर्जी के भतीजे को अपनी डायमंड हार्बर सीट का बचाव करने के लिए नामित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *