Rainbow Biryani Cake: बिरयानी का नाम सुनकर तो अच्छे-अच्छे फूड लवर के मुंह में पानी आ जाता है. अगर बिरयानी नॉनवेज हो तो स्वाद और भी बढ़ जाता है. आजकल सोशल मीडिया पर नई-नई फूड रेसिपी देखने को मिल रही है, जो लोगों का जी ललचा रही हैं. रील के जमाने में नई-नई डिश की रील्स भी सामने आ रही हैं, जिसे देखने के बाद खुद पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. रील में देख-देखकर लोग तरह-तरह की डिश घर पर भी ट्राई कर रहे हैं. ऐसे ही एक डिश के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपने कभी सुनी भी नहीं होगी. बिरयानी तो आपने खाई ही होगी, लेकिन क्या कभी आपने रेनबो बिरयानी केक खाया है? अगर आपका जवाब न है तो आइए हम आपको बताते हैं इसे कैसे तैयार किया जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
रेनबो बिरयानी केक (Biryani Cake)
दरअसल, हरम हमजा नाम की एक टीनेजर कमाल की रेसिपी बनाता है. इस बार उसने रेनबो बियरनी केक बनाया है. यानी रंग-बिरंगी बिरयानी. हरम हमजा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको तरह-तरह की डिश देखने को मिल जाएंगी, लेकिन रेनबो बिरयानी सबसे अलग डिश नजर आएगी. इस बच्चे ने रेनबो बिरयानी बनाने की पूरी विधि अपने इस वीडियो में बताई है, जिसके बाद कोई भी अपने घर पर इस डिश को आसानी से ट्राई कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे तैयार हुई रेनबो बिरयानी.