हरियाणा से रंगदारी करने आए तीन युवकों ने एमजी रोड स्थित रवि मार्बल के संचालक को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। गैंग के पांच सदस्यों ने एक पखवाड़े पूर्व दुकान संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिया था। गैंग के सदस्यों को बाइक लूट मामले में गिरफ्तार किए गए थे। व्यवासायी को धमकाने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वे अपने साथियों को छुड़ाने के बहाने 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मामला गांधीनगर थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रवि मार्बल के संचालक शेखर अग्रवाल ने 03 दिसंबर को गांधीनगर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 दिसंबर 2024 को 11.00 बजे पांच अज्ञात युवक अर्टिगा कार में दुकान में पहुंचे। उन्होंने शेखर अग्रवाल को गोली मार देने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। वे दुकान से 25 हजार रुपये ले गए। अगले दिन 17 दिसंबर को फिर से दुकान में आकर युवक 25 हजार रुपये ले गए। भय से शेखर अग्रवाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। 10 लाख रुपये मांगने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
पैसे उगाहने वाले पांचों युवक सीतापुर क्षेत्र में बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पकड़े गए। इसके बाद शेखर अग्रवाल के फोन पर 02 दिसंबर को फोन आया कि उनके पांच साथी जेल में बंद हैं। 10 लाख रुपये नहीं देने पर तुम्हारे परिवार के किसी को गोली मार देंगे। पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें गोली मार देंगे। फोन करने वालों ने स्वयं को हरियाणा के फौजी गैंग का सदस्य बताया। स्वयं एवं परिवार को जान का खतर देखते हुए शेखर अग्रवाल ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 308 (5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया। उदयपुर के पास पकड़े गए आरोपी
सरगुजा पुलिस ने फोन कर धमकी देने वाले आरोपियों को लोकेशन ट्रेस किया। पुलिस ने उदयपुर के पास से अर्टिगा कार से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरेपियों में अजय (23) निवासी रोहतक हरियाणा, मन्नु लोहार (27) निवासी सोनीपत हरियाणा, मनीष सिंह उर्फ़ बाबा (27) निवासी रोहतक, हरियाणा एवं प्रवीण पंचाल (40) निवासी रोहतक, हरियाणा शामिल हैं। जेल में बंद आरोपियों के कहने पर दी धमकी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके पांच साथी जेल में बंद हैं। जेल में बंद विजय नामक आरोपी ने उन्हें बताया था कि शेखर अग्रवाल काफी डरपोक है उसे कुछ पैसा हमारे जमानत के लिए मिल सकता है। इसके बाद आरोपियों ने शेखर अग्रवाल को धमकी दी। तीन आरोपी शेखर अग्रवाल प्रार्थी को धमका कर पैसा वसूलने उनके टाइल दुकान भी गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अर्टिगा क्रमांक एचआर/46/ई/8466 भी जब्त की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूर्व में पकड़े गए थे पांच साथी हरियाणा गैंग के पांच सदस्यों को पूर्व में बाइक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पढ़िए पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed