हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अचानक पंचकूला के सेक्टर-5 में बने पुलिस स्टेशन पर रेड करने पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही थाने के मुंशी पर FIR करने का आदेश दिया.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) शुक्रवार दोपहर अचानक पंचकूला (Panchkula) के सेक्टर-5 में बने पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने थाने के सारे रिकॉर्ड को चेक किया, जिसमें कई कमियां नजर आईं. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद थाना प्रभारी ललित शर्मा (Lalit Sharma) को सस्पेंड कर दिया गया.

3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इसके बाद अनिल विज ने रोजनामचा और हाजिरी रजिस्टर जैसे रिकॉर्ड चेक किए, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों के बिना अनुमति के गैरहाजिर होने का खुलासा हुआ. गृह मंत्री ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं, सेक्टर-5 थाना में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों को भी जबरदस्त फटकार लगाई. गृह मंत्री अनिल विज ने नकली करंसी और अन्य शिकायतों पर कार्रवाई न करने को लेकर संबंधित पुलिस कर्मी की जांच करने और सस्पेंड करने के आदेश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *