Gujarat Election: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के वक्त दावा कि या था कि इस बार AAP की सरकार बनने जा रही है!
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनाने का दावा रही थी लेकिन नतीजों के अनुसार AAP सरकार बनाना तो दूर, दहाई के आंकड़े को भी छूती नहीं दिखाई दे रही है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखकर सरकार बनाने की भविष्यवाणी की थी, साथ ही IB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गुजरात में आप की सरकार आ रही है। अब भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने इसी पर तंज कसा है।
अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता ने कसा तंज
नतीजों में गुजरात में भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) दस सीटों पर भी जीत दर्ज करने में असफल दिखाई दे रही है। ऐसे में अब केजरीवाल के दावे और भविष्यवाणी पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने चुटकी ली है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है कि केजरीवाल को गलत रिपोर्ट देने की वजह से IB आज इस्तीफ़ा देने वाली है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि गुजरात में जहां जहां केजरीवाल की रैली और रोड शो हुआ, सब जगह AAP की ज़मानत ज़ब्त।
यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
@sanjeev5400 यूजर ने लिखा कि अगर इस्तीफा नहीं दिया तो धरने पर बैठ जायेंगे, इस IB को छोड़ना नहीं है.. सब मिले हुए हैं जी। @BaijuBawra19 यूजर ने लिखा कि IB के खिलाफ मेरे पास 300 पेज की फाइल है। सारे सबूत मेरे पास है। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, अब अरविन्द केजरीवाल यही कहते हुए मिलेंगे। एक यूजर ने लिखा कि गुजरात की जनता ने केजरीवाल के फ्री के वादे, फर्जी प्रचार को सिरे से खारिज कर दिया है।
@chal_footley यूजर ने लिखा कि केजरीवाल अगर सोचते हैं कि उनका फ्री का वादा हर जगह काम कर जायेगा तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने पूरी तरह से नकार दिया है। @VijayMi92701850 यूजर ने लिखा कि कल लोकतंत्र की जीत हुई थी आज EVM हैक होने से लोकतंत्र की हत्या हो सकती है।
बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal, Gujarat) और उनके नेताओं ने दावा किया था कि गुजरात में आप ही सरकार बनाने जा रही है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस लिखकर दिया था कि गुजरात में AAP की सरकार आ रही है। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने अपने भाषण में जिक्र किया था कि IB की रिपोर्ट के अनुसार आप की सरकार गुजरात में बनने जा रही है। यही वजह है कि आप के नेताओं को केंद्र सरकार फंसा रही है और परेशान कर रही है।