Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को वोट देना बेकार है, AAP की सरकार आ रही है। कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है!।
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Cogress) पर हमलावर है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात में सरकार बनाने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं। प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने लिखित में दिया है कि AAP गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस (Gujarat Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देना ही बेकार है। इस पर कांग्रेस भड़क गई और अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है।
कांग्रेस पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
गुजरात की जनता से संवाद करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal, AAP) ने कहा कि AAP की सरकार बन रही है। आप सड़क पर जाकर अपना सर्वे करो और लोगों से पूछो वो किसे वोट देंगे? कांग्रेस खत्म है, उनका वोटर ढूंढने से नहीं मिलेगा। जो डर के कारण BJP को वोट देने की बात करते हैं, उसमें से भी आधे से ज़्यादा AAP को वोट देंगे। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब
कांग्रेस (Congress) की तरफ अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर ट्वीट किया गया, “AAP का 1 कैंडिडेट जीतने वाला नहीं। गुजरात में AAP को 0 सीट मिलेगी। ऐसी पार्टी जिसका कोई वजूद नहीं, जो चुनाव बाद गायब हो जाएगी, जनता उसपर अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करने वाली है। 0 सीट- 1 सीट भी नहीं आएगी, जमानत जब्त होगी वो अलग। जनता ने ठान लिया है – इस बार कांग्रेस सरकार।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Hemant_ITPro यूजर ने लिखा कि लड़ाई भाजपा से है और विपक्ष आपस में ही लड़ रहा। भाई लोकतंत्र में सबको चुनाव लडने का अधिकार है लेकिन लड़ना कैसे है, ये सबको नहीं पता। @dr_sinhal यूजर ने लिखा कि ‘आप’ पार्टी को प्रॉब्लम कांग्रेस से है बीजेपी से नहीं, बड़े आश्चर्य की बात है। @Bhaktavatsulu1 यूजर ने लिखा कि इलेक्शन कांग्रेस और आप (झाड़ू) के बीच है या बीजेपी कांग्रेस और आप के बीच है? आप और कांग्रेस का मत कि है हम तो डूबेंगे सनम पर तुमको भी डुबो कर मानेंगे।
@oneeight05 यूजर ने लिखा अरविंद केजरीवाल के कहने पर मैंने 20 लोगों से पूछा कि तुम किसे वोट दोगे? 20 में से 14 लोगों ने कहा भाजपा को और 6 ने कहा कि कांग्रेस को वोट देंगे। मेरी लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई झाड़ू को वोट डालने वाला नहीं मिला। @anshdby यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी, आपके कहे मुताबिक मैंने घर से निकल कर कुछ लोगों से पूछा कि किसकी सरकार आ रही है गुजरात में? तो सभी ने बोला की BJP की। फिर मैंने पूछा कि केजरीवाल को वोट देना तो बनता है, उनका जवाब ऐसा था कि बता नहीं पाऊंगा।