Cricketers turned politician: मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर गौतम गंभीर तक काफी ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया है। कुछ ऐसे भी हैं , जो क्रिकेट में असफल रहे पर राजनीति में सफल रहे।
Cricketers in Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर जामनगर नॉर्थ (Jamnagar) से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी क्रिकेटर या उसके सगे संबंधी ने राजनीति (Politics) में हाथ आजमाया है। क्रिकेट (Cricket) और राजनीति (Politics) का संबंध काफी पुराना है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) से लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तक काफी ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया है। कुछ ऐसे भी शख्स हैं, जो क्रिकेट में असफल रहे पर राजनीति में सफल रहे।
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से 2009 से 2014 तक कांग्रेस (Congress) के टिकट पर सांसद रहे। बाद में उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला। वर्तमान में वह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
कीर्ति आजाद (Kirti Azad))
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) दरभंगा से भाजपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं। उन्होंने दरभंगा का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया। वह भाजपा से कांग्रेस में और फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) । फरवरी 2019 में आजाद कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद में 23 नवंबर 2021 को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2019 में सांसद बने। वह भाजपा की टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की। हालांकि, गंभीर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वह कॉमेंट्री के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मेंटर भी हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)
नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा में शामिल को राजनीति में कदम रखा। वह लगातार तीन बार पार्टी के लिए अमृतसर से सांसद रहे। इसके अलावा वह कांग्रेस की सीट पर अमृतसर ईस्ट सीट से विधायक रहे। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर से हार का सामना करना पड़ा।
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिलहाल राज्य के डीप्टी सीएम हैं। बतौर क्रिकेटर उन्हें सफलता नहीं मिली। वह आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। 2008, 2009, 2011 और 2012 के सीजन में Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) की टीम में थे। हालांकि,उन्हें खेलना का मौका नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली अंडर-15 और अंडर-17 के कप्तानी की। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं।