Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने राज्य में अपना प्रचार अभियान ज़ोर-शोर से शुरू कर दिया है। इन सबके बीच राजकोट में एक गांव ऐसा भी है जहां किसी भी पार्टी को प्रचार करने की इजाजत नहीं है। राजकोट के राज समाधियाला गांव में राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं है, लेकिन यहां वोट नहीं देने वालों पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
राज समाधियाला गांव के सरपंच ने बताया कि साल 1983 से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं देने का यह नियम यहां अस्तित्व में है, लेकिन मतदान सभी के लिए अनिवार्य है। वोट नहीं देने वालों पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।