जांजगीर | स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। इसमें लोगों को अस्पताल व आम जगहों पर मास्क पहनने कहने के लिए कहा है। केंद्र सरकार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अस्पतालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय की ओर से जारी की है। इसे अस्पताल अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को भेजा गया है। केंद्र के अफसरों की ओर से बताया गया कि, यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे लक्षण होते हैं। संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जांच और इलाज के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लोग साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं। अस्पताल या अन्य भीड़भाड़ वाले जगह पर मास्क का उपयोग करने, बिना धुले हाथों से आंख या मुंह को छूने से बचने, बीमार लोगों के करीब ना जाने, खांसते या छींकते समय मुंह पर पर रुमाल रखने, सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर पर रहने की अपील की है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *