दैनिक भास्कर और स्वर्णिमा एरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेगा एक्सपो का सफल समापन रविवार को हुआ। सीएमडी कॉलेज मैदान में आयोजित इस एक्सपो में आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने प्रॉपटी, गाड़ियां, बैंक फाइनेंस के साथ-साथ एजुकेशन संबंधी जानकारियां ली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रेडाई बिलासपुर के अध्यक्ष सुहेल हक, अरपा ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर किरण पाल सिंह चावला, आधारशिला ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अजय श्रीवास्तव, डीसीटी रियल एस्टेट डेवलपर के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत व एड प्रयास के डायरेक्टर विनोद पांडेय शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जहां लोगों को सही कीमत पर उनके सपनों के आशियाने सहित एजुकेशन, लग्जरी गाड़ियां और बैंकों से संबंधित जानकारी मिल सकें। एक्सपो में लोगों ने प्रॉपर्टी, वाहन खरीदे। इस दौरान उन्हें आकर्षक ऑफर्स भी मिले, जिनसे उन्हें लाखों का फायदा हुआ। भास्कर के यूनिट हेड आशीष गौतम ने एक्सपो कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दैनिक भास्कर के संपादक मनोज व्यास सहित भास्कर टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन एंकर आरजे विशाल व आरजे रिधि ने किया। बच्चों के मधुर गीतों से हुआ एक्सपो का समापन तीन दिवसीय एक्सपो में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंतिम दिन आयोजित सिंगिंग कॉम्पिटिशन में बच्चों ने अपनी सुरीली आवाजों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में रूबेन फ्रेंकलीन ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शमिका नगरकर दूसरे और पीयूष जोशी तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के जज नीतू चावला और डॉ. नीलम पुरी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। एक्सपो को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान दैनिक भास्कर के मेगा एक्सपो को सफल बनाने में एसोसिएट स्पॉन्सर डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी, को-स्पॉन्सर डीसीटी रियल एस्टेट डेवलपर्स, भारतीय स्टेट बैंक, पावर्ड बाय द जैन इंटरनेशनल स्कूल, सपोर्टेड बाय अरपा रिवर वैली के अलावा सहयोगी के रूप में फार्चून एलीमेंट्स, भाटिया बिल्डर्स, गीतांजली एरा, आसमां बिल्डर्स, इंजीनियर बाबू, एसके बिल्डर्स एंड कालोनाईजर, ड्रीम्स रेसीडेंसी, दीवान कंस्ट्रक्शन्स, विजन विस्टारा-अमोल सोना हाइड्स, अर्बन इंफ्रा एसोसिएट-फार्चून सीटी, कृष्णिका बिल्डर्स, एम स्क्वायर मोटर्स, त्रिपुर बजाज, बिगौस इलेक्ट्रिक मोटर्स, तिरूपति बालाजी मोटर्स, आचार्य इंस्टीट्यूट, सेंट जेवियर्स स्कूल, एलसीआईटी पब्लिक स्कूल, आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल व वेन्यू पार्टनर सीएमडी कॉलेज, इंवेट पार्टनर एड-प्रयास, गिफ्ट पार्टनर शंकर मोबाइल शॉपी, श्री बुक डीपो, हेल्थ पार्टनर श्रीराम केयर हॉस्पिटल, स्क्रीन पार्टनर शिवम एड एजेंसी व 94.3 मायएफएम का विशेष योगदान रहा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *