GSECL Junior Engineer Recruitment 2021|गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL) ने जूनियर इंजीनियर या विद्युत सहायक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट gsecl.in पर 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2021 है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 155 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 45 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 55 पद, जूनियर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल) के 19 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन) के 10 पद, जूनियर इंजीनियर (मेटलर्जी) के 1 पद और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 25 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 37,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। हालांकि, दूसरे साल से उन्हें 39,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में B.E या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
जूनियर असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस ऑनलाइन परीक्षा में कुल 5 सेक्शन होंगे । पहले और दूसरे सेक्शन में जनरल नॉलेज और इंग्लिश से सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, तीसरे सेक्शन में इंजीनियरिंग फील्ड से सवाल होंगे। वहीं, चौथे और पांचवें सेक्शन में कंप्यूटर और गुजराती भाषा से सवाल होंगे। यह पेपर 100 अंकों का होगा और हर गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।