भास्कर न्यूज | महासमुंद तुमगांव में बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा के नए वातानुकूलित सर्वसुविधायुक्त परिसर का उद्घाटन वीके अरोरा ने किया। इस शाखा के शुरू होने से नगर सहित आसपास के ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक राज्य का सार्वाधिक शाखाओं वाला बैंक है। बैंक ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के साथ उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान किया जाता है। उद्घाटन समारोह के दौरान बैंक की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान 3 स्व सहायता समूहों व 1 किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरित किए गए। इस मौके पर सुरेश राजपूत, संजय गोयल, सुरेंद्र मानिकपुरी, टीआर चंद्राकार, नंद कुमार चंद्राकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।