भास्कर न्यूज । उपरवाह प्रशासन गांव की ओर सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल का लोगो लगाकर शासन की विभिन्न विभाग ग्राम पंचायतों व गांवों तक पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होने एवं उसका निराकरण करने की बात प्रशासन कर रही है। इसके लिए जिले में अलग अलग तिथियों में पहुंचने का लक्ष्य बनाया था। इस कड़ी में शनिवार को ग्राम पंचायत उपरवाह सहित क्षेत्र के लगभग पचास से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पहुंचना था लेकिन अधिकांश जगह संबंधित अधिकारी या विभाग के कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचे। इसके लिए बाकायदा गांव में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई गई थी। ग्राम पंचायत उपरवाह में कार्यालय खुलने के बाद एक मात्र सचिव ही उपस्थित थे। इसके बाद सरपंच की उपस्थिति हुई। सचिव गीतेश साहू ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कुल मात्र पांच आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें दो प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने एवं सोखता गड्डा बनवाने के लिए तीन आवेदन दिया गया। उपरवाह . ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव ही मौजूद रहा।