छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भाजपा की सरकार नगरीय निकायों में कांग्रेस शासन काल में हुई गड़बड़ियों की जांच करेगी। रायपुर में साव ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर नगरी निकायों में कांग्रेस के महापौर रहे। वहां विकास के काम नहीं हुए सरकारी फंड को लूटने और भ्रष्टाचार करने का काम हुआ इसकी हम जांच करेंगे। अरुण साव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आरोप पत्र लेकर आ रही है। इसमें अलग-अलग नगर निगम में कांग्रेस के महापौर के द्वारा की गई गड़बड़ी का खुलासा होगा। जनता के बीच यह आरोप पत्र लेकर भारतीय जनता पार्टी जाएगी। इससे पहले दैनिक भास्कर से बातचीत में रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भी कहा था कि कांग्रेस के महापौर एजाज के कार्यकाल की फाइलें निकाली जाएगी और भ्रष्टाचार पर एक्शन होगा। अब मंत्री के सामने आए बयान के बाद यह क्या माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार को एक बड़ा मुद्दा इस चुनावी माहौल में भाजपा बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ चर्चित मामले कांग्रेस ने पूछे सवाल डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, साफ सफाई भाजपा की सरकार आने के बाद से बदहाल है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने डिप्टी सीएम साव से सवाल किया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 25 प्रतिशत से घटाकर शुन्य करने पर अरुण साव ओबीसी वर्ग से माफी कब मांगेंगे? ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया गया? सरकार की नाक के नीचे राजधानी में मोवा ओवरब्रिज के गुणवत्ताहीन कार्य में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया गया? किसका संरक्षण है? या भ्रष्टाचार में हिस्सेदारी है? राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने वाले, भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक स्काईवॉक पर क्या स्टैंड है? एक भाजपा नेता की जिद और भ्रष्टाचार जरूरी है या शहर की जनता की सहूलियत? ……………………………………………….. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मीनल बोलीं- मेयर बनी तो ढेबर कार्यकाल की फाइलें खुलवाऊंगी: भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी, दीप्ति बोलीं- कांग्रेस ने शहर संवारा,निगेटिव को पॉजिटिव करना जानती हूं रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए लोग 11 फरवरी को वोट करेंगे। 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस उम्मीदवार दीप्ति दुबे ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं। एक तरफ मीनल चौबे दावा कर रही हैं कि पिछले महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की फाइलें फिर से खुलेंगी, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *