कोरोना संक्रमण में राहत के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर केरल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।मिली जानकारी के अनुसार बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने रविवार लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले दो सप्ताह से लॉकडाउन हटा दिया था। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद फिर से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि कल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ‘सितंबर और अक्टूबर के महीने हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम नए त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाते हुए त्योहार मनाए जाने चाहिए।’’ सरकार ने कहा कि भारत के 41 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है। सरकार के मुताबिक, पिछले हफ्ते कुल कोविड-19 मामलों में से 58.4 फीसदी केरल में सामने आए।