गौरेला-पेंड्रा नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गौरेला नगर परिषद से वर्तमान कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे और पेंड्रा नगर परिषद से सह-कोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया को टिकट दिया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दोनों स्थानों पर कोषाध्यक्षों को टिकट दिए जाने को महज संयोग बताया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को जनप्रतिनिधि बनने का संवैधानिक अधिकार है। टिकट के लिए कई दावेदार थे, लेकिन पार्टी को एक ही व्यक्ति का चयन करना था। जिन्हें टिकट नहीं मिला, उनसे बातचीत करेंगे – मंत्री जायसवाल मंत्री जायसवाल ने आश्वासन दिया कि जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उनसे बातचीत कर उन्हें संतुष्ट किया जाएगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को भाजपा की टिकट वितरण से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस अपनी टिकट घोषणा पर ध्यान दे, जहां कई लोगों को निराशा होने वाली है। प्रत्याशियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दोनों नगर परिषदों में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके चयनित प्रत्याशी आगामी नगरीय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।