केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र से भेजे गए रुपयों का छत्तीसगढ़ में जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में गोबर खरीदी और गोठान योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरबा दौरे पर अफसरों की जमकर क्लास लगा दी। समीक्षा के दौरान गिरिराज सिंह के ठीक बगल में बैठे पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के गोठानों में केंद्र सरकार का पैसा लग रहा है। राज्यपाल तक मैंने इसकी शिकायत की है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत सीईओ से पूछ लिया कि आपने वित्त आयोग के पैसे को गोठान में कैसे खर्च कर दिए? सीईओ नूतन सिंह सफाई देने लगे। इस पर मंत्री गिरिराज बिफर पड़े और कहा कि कागज में तो आपने पूरा खेल कर ही दिया है। अब यहां तो कम से कम सही बोलें। मंत्री ने कहा गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए गांव-गांव में गोठान खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी रास्ते में मैंने देखा कि सड़कों पर गाय झुंड लगाकर बैठे थे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि मैं बताता हूं क्या किया होगा? पहले पंचायत के अकाउंट में पैसा डाला होगा, वहां से फिर पैसे को रिवर्स ले लिया होगा, क्यों यही किया है न? इस पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव सक्षम हैं। वह प्रस्ताव पारित कर खर्च कर सकते हैं। मंत्री ने फिर सीईओ को फटकारते हुए कहा कि यार… मैं भी देश घूम रहा हूं। मैं अपोजिशन और रुलिंग सभी राज्यों में घूम रहा हूं। ऐसा कहीं नहीं है। हर राज्य के सरपंच का खाता है। कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सरपंचों का खाता अटैच रहता है। कई बार तो सरपंच मुझसे कहते हैं। मुझसे बिना पूछे पैसा ट्रांसफर कर दिया है। ननकीराम कंवर ने ग्राम गोठान समिति के गठन पर भी सवाल उठाया।

कागज पर सारा खेल आपने ही कर दिया 
सीईओ को बोलता देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने फिर कहा कि इस पर बहस नहीं करूंगा। यह सब कागजी काम है। मैं राज्य में भी मंत्री रहा हूं, केंद्र में भी मंत्री हूं और जनप्रतिनिधि हूं। यह सारा खेल आप लोगों के माध्यम से होता है। जैसा डायरेक्शन ऊपर से आता है। आप सारा खेल करते हैं, लेकिन जब बात कही जा रही है, तब कम से कम चुप तो हो जाइए। कागज पर तो सारा खेल अपने कर ही लिया है। केंद्रीय मंत्री ने फिर कहा कि अगर मैं विधायकों से यह कह दूं कि विधानसभा में जाकर पंचायतों से संबंधित कार्यों पर प्रश्न लगा दें तो आपकी सारी पोल खुल जाएगी। इस बीच बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रीति कंवर ने 15वें वित्त की राशि कई ग्राम पंचायतों को प्रदान नहीं किए जाने की बात कही। केंद्रीय मद की राशि गोठानों में खर्च करने की जानकारी मिलने पर गिरीराज सिंह भड़क गए। मंत्री ने केंद्रीय मद की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *