छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग 2024 में क्राइम से जुड़ी कई बड़ी वारदातें हुईं, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सूरजपुर में आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी की हत्या कर दी। सरगुजा जिले में ‘दृश्यम’ जैसा हत्याकांड सामने आया था, जिसमें राजमिस्त्री को मारकर गाड़ दिया गया। उसके ऊपर पानी की टंकी बना दी गई थी। बलरामपुर में थाने में खुदकुशी के बाद जमकर बवाल हुआ। संभाग की इन 10 बड़ी घटनाओं से जुड़ी खबर इस क्राइम रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए… पुलिस वाले की पत्नी-बेटी की हत्या सूरजपुर के आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने 14 अक्टूबर की रात चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। उसकी तलाश में लगे पुलिसकर्मियों पर उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इनमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर घुसकर उसकी पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया की हत्या कर दी थी। उनकी लाश घर से 5KM दूर खेत में मिली थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और मानपुर में स्थित गोदाम में आग लगा दी। आगजनी से कुलदीप साहू के गोदाम और घर में लाखों का सामान जल गया है। आगजनी रोकने पहुंचे सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को भी लोगों ने पीट दिया। नगर बंद कराने के साथ ही थाने के सामने लोगों ने घंटों प्रदर्शन किया था। हालांकि बाद में कुलदीप साहू सहित छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर… सुसाइड-मर्डर केस, बलरामपुर में हुआ बवाल बलरामपुर में गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। रीना गिरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचरण मंडल ने ही थाने में दर्ज कराई थी। बाद में रीना गिरी के भाई बदला गिरी ने पुलिस से हत्या का शक पति गुरुचरण और पिता शांति मंडल पर जताते हुए शिकायत की थी। पुलिस ने गुरुचरण को पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने 24 अक्टूबर को वहां के बाथरूम में फांसी लगा ली, जिसके बाद पूरे बलरामपुर में जमकर बवाल हुआ। रीना गिरी हत्याकांड मामले में झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सास, ससुर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर अपनी बहू की सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप था। पढ़ें पूरी खबर… 5 करोड़ की दिनदहाड़े डकैती छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 11 सितंबर को 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई। ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाशों ने संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया। इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने झारखंड के ‘बुकिंग सोनी’ गिरोह से लूट के कुछ गहने एक ज्वेलर्स को बेचे और बाकी गला दिए थे। पुलिस ने गैंग के 6 आरोपियों को दिल्ली, मोहाली एवं औरंगाबाद से गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर… ठेकेदार ने लाश दफनाकर बना दी थी पानी की टंकी छत्तीसगढ़ में फिर ‘दृश्यम’ जैसा हत्या का मामला सामने आया था। सरगुजा जिले में 3 महीने से लापता राजमिस्त्री का शव 06 सितंबर को मैनपाट में पानी की टंकी के नीचे नींव में दबा मिला था। पुलिस ने पानी टंकी को ढहाया और जेसीबी से खुदाई कर शव बरामद किया है। इस मामले में ठेकेदार का राजमिस्त्री के साथ विवाद सामने आया था। इसके बाद आरोपी ठेकेदार सहित सहयोगियों को मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर… बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर बलरामपुर के कुसमी से लापता मां, बेटी और बेटे का नर कंकाल बलरामपुर के दहेजवार में 15 नवंबर को बरामद हुआ। तीनों की हत्या के आरोप में सगे भाई मोख्तार एवं आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मोख्तार का अवैध संबंध महिला से हो गया था। वहीं उसका भाई आरिफ महिला की बेटी से प्रेम करता था। दोनों ने मिलकर तीनों की हत्या कर शवों को खेत में फेंक दिया था। पढ़ें पूरी खबर… डबरी में गिरी स्कॉर्पियों, 8 की मौत बलरामपुर जिले के राजपुर में 2 नवंबर की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डबरी में गिर गई। इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। स्कार्पियो सवार कुसमी से सूरजपुर जा रहे थे। हादसे के बाद वाहन का गेट और शीशा नहीं खुला ऐसे में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया। पढ़ें पूरी खबर… एलुमिना-प्लांट में हॉपर गिरा, 4 मजदूरों की मौत सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के सिलसिला में संचालित मां क़ुदरगढ़ी एलुमिना फैक्ट्री में ब्रायलर का हॉपर टूटकर गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। ब्रायलर में भूंसे की जगह कोयला भरे जाने से ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ। घटना के बाद सीएम के निर्देश के बाद कंपनी के जीएम, मैनेजर, ठेकेदार समेत 6 लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए। प्लांट को सील किया गया, लेकिन फिर बाद में जांच ठंडे बस्ते में चली गई। पढ़ें पूरी खबर… व्यवसायी युवक की हत्या, आरोपी का नार्को टेस्ट अंबिकापुर के अंबिका स्टील के संचालक के बेटे अक्षत केडिया का शव 21 अगस्त को चठिरमा के जंगल में उसकी ही कार में मिला। अक्षत केडिया को 3 गोलियां मारी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी संजीव मंडल को गिरफ्तार किया, जो अंबिकापुर स्टील का पूर्व कर्मचारी था। आरोपी ने दावा किया कि अक्षत केडिया ने खुद के हत्या के लिए सुपारी दी थी। मामले में आरोपी का पुलिस ने नार्को टेस्ट भी कराया है। पढ़ें पूरी खबर… बलरामपुर में बजरंग दल नेता की मौत के बाद बवाल बलरामपुर में बजरंग दल के नेता सुजीत सोनी और युवती किरण काशी का शव डूमरखी जंगल में 27 मई को शव मिला था। युवक-युवती की हत्या की आशंका को लेकर बलरामपुर में जमकर बवाल हुआ। बलरामपुर में आक्रोशित बजरंग दल से जुड़े लोगों और नागरिकों ने कई घंटे चक्काजाम कर प्रदर्शन किया और मंत्री रामविचार नेताम का पुतला भी फूंका। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई। जंगल में सुअर का शिकार करने के लिए तार बिछाने वाले तीन ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर…