छत्तीसगढ़ के यूथ काे स्किल्ड बनाने और आंत्रेप्रेन्योरशिप की बारीकियां बताकर यंग लीडर्स उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित करेंगे। यंग इंडिया रायपुर चैप्टर ने छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के साथ एमओयू किया है। इस अनुबंध के अंतर्गत नवा रायपुर में बनने जा रहे स्टार्टअप इन्क्यूबेटर सेंटर – आई हब में लाेगाें के इनोवेटिव आइडिया काे डेवलप करने यंग इंडिया के मेम्बर मेंटरशिप देंगे। इसके साथ चैप्टर की ओर से लाेकल आइडिया काे प्रमोट करने फंड देकर सक्सेसफुल बिजनेस बनाने में भी मदद करेंगे। मेंटरशिप से लेकर फंड प्रोवाइड भी कराएंगे : यंग इंडियंस के चेयर पर्सन गौरव अग्रवाल ने बताया कि यंग इंडियंस, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की सक्रिय युवा शाखा है। रायपुर चैप्टर में 250 से ज्यादा मेम्बर्स हैं जाे आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री, एजुकेशन, क्रिएटिव आइडिया , कंस्ट्रक्शन, डॉक्टर, लॉयर, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे प्रोफेशन से जुड़े हुए है। वे फील्ड के अनुसार अपने एक्सपीरियंस लाेगाें काे शेयर करेंगे। मेंम्बर्स, यूथ काे अपने आइडिया काे स्टार्टअप में कन्वर्ट करने गाइड करेंगे। साथ ही मेंटरशिप के माध्यम से सक्सेसफुल बिजनेस बनाने में भी योगदान देंगे। आवश्यकतानुसार स्टार्टअप शुरू करने वायआई फंड भी प्रोवाइड कराएगी। एजुकेशन के लिए भी काम करेंगे वाय आई : यूथ को बिजनेज़ के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ वाय आई बच्चों के एजुकेशन में भी मदद करेगी। हाल ही में टीम ने जिले के सरकारी स्कूलों में खराब बैकबोर्ड को रिनोवेट करने का निर्णय लिया है। इस पहल का नाम मनार दिया है। चेयर पर्सन अग्रवाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों का क्लब मेम्बर्स निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आवश्यकतानुसार स्कूल में ब्लैक बोर्ड बनाया जाएगा। इसके साथ गवरमेंट स्कूल के बच्चों को एजुकेशन के लिए सपोर्ट भी किया जाएगा। क्रिएटिविटी… इनोवेटिव आइडिया को डेवलप करेंगे
नवा रायपुर में बनने वाले इनोवेशन हब (आई-हब) में प्रदेशभर के लाेग अपने इनोवेटिव आइडिया को डेवलप कर सकेंगे। आई-हब में रजिस्ट्रेशन के बाद कोई भी लैब सहित अन्य संसाधनों का उपयोग कर सकेगा। इसके साथ ही मेंटर आइडिया काे डेवलप करने में मदद करेंगे। इंड्रस्ट्रियल सपोर्ट के साथ फाउंडर्स काे स्टार्टअप शुरू करने फंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल आई-हब बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।