राजिम| हर साल की तरह इस साल भी राजिम कुंभ होने वाला है। इसमें देशभर से श्रद्धालु जुटते हैं। इस साल प्रयागराज में भी महाकुंभ है। जो लोग वहां नहीं जा पाएंग वे राजिम कुंभ में शामिल होकर इसकी भरपाई कर सकेंगे। दिनोदिन राजिम कुंभ का महत्व बढ़ता जा रहा है। नई साय सरकार ने इसका नाम कुंभ कल्प रख दिया है साथ ही इसका गौरव और वैभव और बढ़ाने का वादा किया। पिछली सरकार ने इसका नाम मांघी पुन्नी मेला कर दिया था। उम्मीद की जा रही है कि इस साल यहां के सभी निर्माण काम पूरे हो जाएंगे और जल्द ही नवीन मेला मैदान में कुंभ मेला लगाया जाएगा। इससे भव्यता और बढ़ जाएगी।