सूरजपुर में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में ओबीसी महासभा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रेमनगर के विधायक भुलन सिंह मरावी के आवास का सांकेतिक घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेंडिग लगाए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रही। महासभा के सदस्यों ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने अधिकारों की मांग की है। ओबीसी महासभा ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। सरकार पर लगाया आरोप ओबीसी महासभा के सदस्य पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जो खुद ओबीसी समाज से आती हैं, लेकिन आरक्षण खत्म के फैसले का विरोध नहीं किया। पूरे छत्तीसगढ़ में नगाड़े पीटकर जताएंगे विरोध नरेश राजवाड़े ने चेतावनी दी कि इस निर्णय का असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा। आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ नगाड़े पीटकर और नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर करेंगे। माननीय हमें विश्वास है हाईकोर्ट निश्चित रूप से इस मामले में संज्ञान लेगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *