बैकुंठपुर | समूह से जुड़ी महिला की बीमारी से मौत होने पर बैंक ने दो लाख रुपए का बीमा क्लेम नॉमिनी को सौंपा। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैंकों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने दो लाख रुपए का चेक महिला के पति को सौंपा। वहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराने अपील की। बिहान टीम के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रकरणों पर बैंक वार चर्चा की गई। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीणों के आर्थिक विकास के लिए समूहों को ऋण देना चाहिए। तभी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी। सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत केशगंवा निवासी स्व. दुर्गावती के पति अमर सिंह को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपए देकर पंजीयन कराया गया था। बीते दिनों उनकी बीमारी के दौरान मौत हो गई। बीमा सखी के माध्यम से बैंक में क्लेम किया गया था।