रामचन्द्रपुर | मंगलवार को रामचन्द्रपुर मॉर्निंग स्टार हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सह- वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, विशिष्ट अतिथि सरपंच नारायण सिंह रामचंद्र ठाकुर, संतोष सिंह, संजय कश्यप सहित दूसरे अतिथियों ने सरस्वती माता की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पेरी के धार से किया गया । संस्था के प्राचार्य जफीर आलम ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कश्यप ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और गीत-संगीत जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। ये हमें आत्मविश्वास और नई पहचान देते हैं। उन्होंने बच्चों को संगीत और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में निडर होकर आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही कहा कि बच्चों की ऐसी प्रस्तुतियों से भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र के प्रति प्रेम को बढ़ाता है। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे बड़े बच्चे एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जहां कार्यक्रम को देखकर सुनकर सभी लोग भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम में दहेज प्रथा नाटक दिखाकर समाज को इस कुप्रथा से दूर करने और दहेज मुक्त समाज बनाने का आव्हान किया। साथ ही छतीसगढ़ी व देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम में लालमोहन पंडित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अभिषेक कुमार पंडित, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक रामबदन सिंह, नारायण गुप्ता, शंकर सिंह सहित अनेकों अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *