GATE 2022 Exam

GATE 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering , GATE 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख तय हो गई है। इसके अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त, 2021 से शुरू होगी और 24 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

गेट परीक्षा 2021 का आयोजन इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर करेगा।संस्थान ने सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है। IIT खड़गपुर ने बयान में कहा कि, प्रतिभागियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में वर्तमान COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण परिस्थितियां अनूकूल नहीं होने पर इस वेबसाइट पर जारी की गई परीक्षा तिथियां बदल भी सकती हैं। दुर्लभ मामलों में, GATE 2022 परीक्षा स्थगित जा सकता है। बता दें कि इस साल परीक्षा के लिए दो नए पेपर पेश किए गए हैं- Geomatics Engineering (GE) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (एनएम) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *