जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी फ़ॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम ’’रेस’’ की पहल रंग ला रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग व व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु रेस का संचालन वर्ष 2021-22 से किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी व समर्पित विषय विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम अनुसार बेहतर मार्गदर्शन व कोचिंग निःशुल्क प्रदाय किया जाता है। इस वर्ष अकादमी से उत्साहजनक परिणाम आये हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला पर्यवेक्षक परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें अकादमी से दो प्रतिभागियों ने टॉप-10 सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। अकादमी के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा ने बताया कि परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत मैनपुर-2 की रहने वाली पुष्पलता यादव ने तीसरा रैंक और ग्राम सुरसाबांधा की रहने वाली श्रीमती गीता साहू ने छठवें रैंक में अपना स्थान बनाया है। जारी परिणाम में कुल पांच अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

विदित है कि वर्ष 2021-22 में जिला प्रशासन की पहल से 16 नवम्बर 21 से रत्नगर्भा अकादमी शायकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में संचालित है, जिसमे 250 प्रतिभागी पंजीकृत थे। हाल ही में पीएससी द्वारा जारी प्री 2021 के नतीजों में रत्नगर्भा में अध्ययन/अध्यापन में जुड़े 6 अभ्यर्थियांे का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था। अब जिले के वनांचल व दूरस्थ क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों में प्रातियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु आत्मविश्वास बढ़ रहा है साथ ही वो उत्साहित नज़र आ रहे है। कक्षा संचालन दौरान नियमित अंतराल में अतिथि वक्ताओं का मार्गदर्शन व चयनित अधिकारियों द्वारा परीक्षा के विभिन्न पहलुओं/रणनीति पर चर्चा कराया जाता है।  रेस संस्थान में विभिन्न परिक्षपयोगी स्तरीय पुस्तकों का संधारण किया गया है जिससे यहा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *