छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय कक्षा 11वीं, 12वीं, आई.टी.आई., महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2021-22 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं मूल निवास प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाना है। इस हेतु समस्त विद्यार्थियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन/अपडेट कराया जाना आवश्यक है।