जिले के मैनपुर विकासखंड के अमली ग्राम के लोगों को मनरेगा के अंतर्गत 5916 मानव दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया है। इस वित्तीय वर्ष में एक तालाब निर्माण, 03 भूमि सुधार कार्य पूर्ण किया गया है। वर्तमान में 19.67 लाख रूपये के तीन मिट्टी सड़क कार्य स्वीकृत है। जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों के मांग पर यातायात सुविधा के लिए दो पुलिया निर्माण, 01 सीसी रोड़, 01 हेंडपम्प एवं 01 रंगमंच निर्माण का कार्य किया गया है। उक्त निर्माण कार्य का प्रक्कलन तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु जिला पंचायत कार्यालय प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार 6 किसानों के भूमि सुधार के प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। ग्राम अमली के लोगों को रोजगार मुहैया कराने नाला सफाई, बोल्डर चेकडेम, डबरी निर्माण एवं भूमि सुधार के और कार्य प्रस्तावित किये जा रहे है। गांव के 12 परिवारों को वन अधिकार पट्टा दिया जा चुका है, जिसका कुल रकबा 10.81 हेक्टेयर है। 168 की जनसंख्या वाले इस गांव में पेयजल सुविधा के तहत 03 हेंडपम्प स्थापित किये गये है, जिसमें 02 हेंडपम्प चालू है। 01 हेंडपम्प में आयरन की मात्रा मानक मात्रा से अत्यधिक होने के कारण पीएचई विभाग द्वारा बंद किया गया है। जनसंख्या के मान से गांव में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है।