छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार को पुलिस ने 1 गांजा तस्कर को पकड़ा है। उसका साथी मोटर सायकिल से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के पास से बैग में रखे 86 हजार 640 रूपए का गांजा बरामद किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहर के मिनी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में मंत्री आ रहे थे। ऐसे में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर के बाहरी ईलाकों में पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। चिटकाकानी के पास वाहनों को रोका जा रहा था, जिसे देखकर एक मोटर सायकिल सवार हड़बड़ा गया और जांच प्वाईंट से कुछ दूर पहले मोटर सायकिल को मोड़ने की कोशिश करने लगा। इससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस जवान उन्हें पकड़ने के लिए पहुंचे तो बाईक चालक तेज रफ्तार वाहन चलाकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने बाईक में पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। तस्कर सक्ती जिला के रहने वाले
पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कमलेश साहू 30 ग्राम बोईरडीह थाना हसौद जिला सक्ती का रहना बताया और उसका साथी का नाम राजकुमार साहू होना बताया। पुलिस के जांच करने पर कमलेश के पास से बैग में रखे 86 हजार 640 रूपए का 7.220 किलो गांजा व राजकुमार का मोबाईल को जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम
पुलिस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ओड़िसा की ओर से गांजा ला रहे थे।