जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर नाकेबंदी कर ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे करीब 35 लाख का एक क्विंटल गांजा जब्त किया है। SP शशि मोहन सिंह के मुताबिक, आरोपियों में उत्तरप्रदेश के भदोही जिले का सूरज गौतम(19) और जौनपुर जिले का शिवम गुप्ता(23) शामिल हैं। दोनों मारुति स्विफ्ट कार (नंबर MP09CM-8238) से ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे। मास्टरमाइंड की तलाश जारी रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना के बाद तपकरा और फरसाबहार की पुलिस को नाकेबंदी में लगाया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में NDPS एक्ट की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में जशपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।