बलरामपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं उनके कब्जे से 70 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 10.52 लाख रुपए आंकी गई है। वाड्रफनगर के बलंगी थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट की जांच के दौरान एक लग्जरी टाटा जेस्ट कार (UP 70 EJ 9555) से गांजा पकड़ाया है। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं, जो यूपी से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की योजना बना रहे थे। तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल मुख्य आरोपी लाल सिंह (43) कार का मालिक है, सुरेशचंद जायसवाल (52) और पवन कुमार यादव (30) उसके साथी हैं। जांच में पता चला कि तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया, कार की कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। बलरामपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से तस्करों की योजना विफल हुई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed