बलौदाबाजार के कसडोल थाना क्षेत्र में राजेश कुमार निर्मलकर (22) की गांव उसके नाबालिग दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी। नाबालिग का आरोप है कि उसकी छोटी बहन से राजेश छेड़छाड़ करता था। उसे बहन से दूर रहने और छेड़छाड़ करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। सोमवार की रात गांव के मैदान में राजेश को नाबालिग ने मैदान में बुलाया। रोज की तरह दोस्त के बुलावे में राजेश जब वहां पहुंचा तो नाबालिग दोस्त आग बबूला हो गया और पूर्व प्लानिंग के तहत चाकू लिए खड़ा था। राजेश कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजेश को गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कसडोल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। डॉ बीएस ध्रुव ने बताया कि पेट में चाकू लगने से आंत बाहर आ गई थी और अंदर गहरी चोट होने से बहुत ज्यादा खून बह गया, जिससे युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वास्तविक कारण पीएम के बाद ही पता चल पाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed