बालोद| निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयुष योगा व वैलनेस सेंटर बालोद के तत्वावधान में निशुल्क योग प्रशिक्षण एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर संस्कार शाला हायर सेकेंडरी स्कूल बालोद में चल रहा है। जिसमें वात रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, साइटिका, स्त्री रोग से संबंधित समस्याओं का योगा अभ्यास व परामर्श दिया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 7 से 9 बजे तक है। यहां निशुल्क कढ़ा का वितरण किया जा रहा है। समापन 31 जनवरी को होगा।