भिलाई नगर थाना अंतर्गत सेक्टर 7 निवासी एक बीएसपी कर्मी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 21 लाश से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भिलाई नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठगी की शिकायत रशियन काम्पलेक्स सेक्टर 7 भिलाई निवासी पांडव चरण राऊल (53 साल) ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि 13 दिसंबर 2024 को 12 बजे उसके मोबाइल में एक कॉल आया था। कॉलर ने खुद को आदित्य बिरला ग्रुप का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि वो SEBI के द्वारा रजिस्टर्ड QIB (Qualified institutional buyers ) हैं जो शेयर ट्रेडिंग का काम करते हैं। उसने पांडव को आदित्य बिरला ग्रुप आनलाईन शेयर ट्रेडिंग पर पैसा इनवेस्ट करने को बोला। इस पर पांडव ने उसे मना कर दिया और फोन काट दिया। इसके दो दिन बाद फिर ठग ने पांडव को फोन किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम आर्या आनंद बताया। उसने कहा कि हम लोग आदित्य बिरला ग्रुप से रजिस्टर्ड हैं और कंपनी से कम रेट में शेयर खरीद कर कम रेट में अपने मेम्बर को बेचते हैं। इससे उन्हें अधिक मुनाफा होता है। इसके बाद उसने पांडव को एक वाट्सप ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद उन लोगों ने पांडव को एक ऑनलाइन लिंक भेजा और आनलाईन एकाउंट खोलने के लिये कहा। पांडव ने उस लिंक को ओपन करके उसमें मांगी गई जानकारी को भर दिया। इसके बाद उसके पास कनफर्मेशन कॉल आया कि उनका आन लाईन एकाउंट खोला गया है। इसके बाद ठग ने उसे एप का लिंक भेजा और एप डाउनलोड करवाया। उसके बाद 23 दिसंबर 2024 को फिर से ठग ने पांडव को फोन किया और ICICI बैक का एक एकाउंट नंबर दिया। उसने पांडव से 3लाख 50 हजार रुपए जमा कर शेयर खरीदने के लिये कहा। पांडव ने अपने एसबीआई बैंक के खाते से रकम ICICI बैक के खाता में जमा करा दिया। अगले दिन फिर से ठग ने पांडव को फोन किया और ICICI बैक के एकाउंट 2 लाख जमा कर शेयर खरीदने के लिये कहा। पांडव ने फिर से 2 लाख रुपए उसके खाते में भेज दिया। 30 दिसंबर 2024 को ठग ने फिर फोन कर IDFC बैंक के एकाउंट 9 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा। पांडव ने ऐसा किया। 10 जनवरी 2025 को उसके मोबाइल में फिर फोन आया और IDFC बैक के एकाउंट में 6 लाख 58640 जमा करने बोला। पांडव ने बिना सोचे रकम जमा करा दी। 21 लाख से अधिक निकल जाने के बाद हुआ ठगी का अहसास पांडव ने धीरे धीरे करके बिना जांचे परखे ठगों के खाते में 21 लाख 8 हजार 640 रुपए ट्रांसफर कर दिए उसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। वो भिलाई नगर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद खुद भी ठगी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।