प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चार जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो विशाखापट्‌टन से शुरू होकर रायपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड से होकर चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के रूट के साथ ही इनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन 9, 16 और 23 जनवरी को रवाना होगी। वहीं विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल विशाखापट्टनम से 5 और 19 जनवरी को छुटेगी। दरअसल, महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा। इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की और से 08530/08529 विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम और 08562/08561 विशाखापट्टनम-गोरखपुर–विशाखा पट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों के यात्रियों को सफर करने की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने जारी किया स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल 1. गाड़ी संख्या:08530
विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुंभ स्पेशल
रनिंग डेट:
9, 16 और 23 जनवरी
6, 20 और 27 फरवरी स्टार्ट पॉइंट, डे 1 विशाखापट्टनम 5:35 PM प्रदेश में इन जगहों पर रुकेगी, डे 2
रायपुर 4.55 AM
उसलापुर 9.20 AM
पेंड्रारोड 10.10 AM
अनूपपुर 10.55 AM
शहडोल 01.12 PM डेस्टिनेशन प्वाइंट, डे 3
7. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन 4.30 बजे
———————————— 2. गाड़ी संख्या: 08529
पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल
रनिंग डेट:
11, 18 और 25 जनवरी
8, 22 फरवरी और 1 मार्च स्टार्ट पाइंट, डे 1 पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन 08:10 PM प्रदेश में इन जगहों पर रुकेगी , डे 2 उमरिया 8.26AM
शहडोल 9.25 AM
​​​​​​​अनूपपुर 10.5 AM
​​​​​​​पेंड्रारोड 10.50AM
​​​​​​​उसलापुर 01.00 PM
​​​​​​​रायुपर 04.00 PM एंड पाइंट, डे 3
​​​​​​​विशाखपट्टनम 3.25 AM ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 शयनयान, 2 एसीथ्री इकोनॉमिक, 4 एसी टू, 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी। ———————————————————————– 3. गाड़ी संख्या 08562 ​​​​​​​
विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल
रनिंग डेट:
5, 19 जनवरी और 16 फरवरी स्टार्ट पाॅइंट, डे 1
विशाखापट्टनम 10.20 PM

प्रदेश में इन जगहों पर रुकेगी, डे 2 रायगढ़ 01.55 PM​​​​​​​
​​​​​​​चांपा 03.00 PM
​​​​​​​बिलासपुर 04.00 PM
पेंड्रा रोड 06.00 PM
अनूपपुर 06.45 PM
​​​​​​​शहडोल 07.35 PM
​​​​​​​उमरिया 08.25 PM ​​​​​​​एंड पॉइंट, डे 3 गोरखपुर 08.25 PM ———————————————————–​​​​​​​ 4. गाड़ी संख्या: 08561
गोरखपुर–विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल
रनिंग डेट:
8, 22 जनवरी और 19 फरवरी स्टार्ट पाॅइंट, डे 1
गोरखपुर 02.20 PM प्रदेश में इन जगहों पर रुकेगी, डे 2 उमरिया 11.45 AM
शहडोल 01.5 PM
अनूपपुर ​​​​​​​01.55 PM
​​​​​​​पेंड्रारोड 02.50 PM
बिलासपुर 05.50 PM
चांपा 06.50 PM
रायगढ़ 17.55 PM एंड पॉइंट, डे 3 विशाखापट्टनम 12.15 PM ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 शयनयान, 2 एसीथ्री इकोनॉमिक, 4 एसी टू और 1 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी। ——————————————————————– इससे संबंधित ये खबर भी पढ़िए… कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेनें: 25 जनवरी को छूटेगी पहली ट्रेन; बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर से चलेंगी प्रयागराज कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जो बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से रवाना होंगी। ट्रेनों के रूट के साथ टाइमिंग भी जारी कर दी गई है। पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी।​​​​​​​ दूसरी ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी और तीसरी बिलासपुर से 22 फरवरी को रवाना होगी। बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी। बता दें कि कुंभ के लिए रेलवे ने देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।​​​​​​​ पढ़िए पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *