अंबिकापुर| शराब में मिलावट करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में मिलावटी शराब बेची जा रही है। उड़नदस्ता टीम ने सूरजपुर की आबकारी टीम को साथ में लिया और दुकान में दबिश दी। यहां सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समैन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार व मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार मिले। जांच करने पर पानी की बोतलों में आधी-आधी शराब रखी गई थी। साथ ही बोतलों में शराब भी मिलावटी मिली। दुकान के कर्मचारियों ने शराब में मिलावट करने दुकान से 3 किलोमीटर दूर किराए का मकान लिया था। इस मकान की तलाशी लेने पर 3 हजार बोतलों के ढक्कन, 200 खाली शीशी, 250 रैपर जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।