मनेंद्रगढ़ | नगर पालिका परिषद ने शहर में 9 से 20 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। पखवाड़े का समापन स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मियों के सम्मान के साथ हुआ। इस दौैरान नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया। उन्होंने कहा कि आज शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी इनके द्वारा पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया है। वहीं नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने कहा कि स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता कर्मियों के दम पर आज शहर उत्कृष्ट रैंकिंग में आगे बढ़ रहा है। पार्षद अजय जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्य की वजह से इनका सम्मान प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए। सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता दीदियां स्वच्छता के मामले में नगर पालिका की रीढ़ हैं।