सरगुजा जिला प्रशासन और खाद्य विभाग के संयुक्त अमले ने 3 दुकानों से करीब 13 लाख रुपए का फोर्टिफाइड चावल जब्त किया है। तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। फोर्टिफाइड चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सप्लाई की जाती है। आशंका है कि ये चावल राशन दुकानों में वितरण के लिए लाए गए थे। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात कलेक्टर विलास भोस्कर को मिली सूचना के आधार पर प्रशासनिक अमले ने सांई ट्रेडर्स में छापा मारा। सांई ट्रेडर्स से एक ट्रक में 310 क्विंटल चावल लोड किया जा रहा था, जिसे जब्त किया गया। कार्रवाई राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। तीन दुकानें की गई सील अंबिकापुर SDM फागेश सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त प्रशासनिक अमले ने खरसिया नाका स्थित श्रीराम ट्रेडर्स और बंसल ट्रेडर्स में भी दबिश दी। दुकानों में अवैध रूप से भण्डार किया गया चावल जब्त कर लिया गया। इसमें साईं ट्रेडर्स में आज लगभग 8 क्विंटल चावल, श्रीराम ट्रेडिंग में 130 क्विंटल और बंसल ट्रेडर्स में 45 क्विंटल चावल भंडारित पाया गया। प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए चावल जब्त कर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, तहसीलदार उमेश बाज, नायब तहसीलदार निखिल श्रीवास्तव सहित मंडी और पुलिस विभाग टीम शामिल रही। राशन दुकान में वितरित होता है चावल जिस फोर्टिफाइड चावल को प्रशासनिक अमले ने जब्त किया है, वह पीडीएस प्रणाली के तहत वितरित किया जाता है। यह चावल दुकानों तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जब्त चावल की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *