भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भले 2-1 से अपने नाम कर ली। लेकिन जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गेंदबाजी ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी। दोनों ही लय से भटके दिखे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर टेंशन बढ़ा दी। एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया की गेंदबाजी अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी खराब रही थी, लेकिन तब बात यह थी कि हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह दोनों ही चोटिल थे। इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की। बुमराह ने सीरीज के दो मैच खेले जबकि हर्षल ने तीनों। इन दोनों ने ही जमकर रन लुटाए। दोनों की फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को चिंता में जरूर डाला, लेकिन पूर्व सिलेक्टर और क्रिकेट सबा करीम का मानना है कि ये दोनों गेंदबाज जल्द वापसी करेंगे।
सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘यह सही है कि बुमराह फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन कई बार होता है कि हम बस तेज गेंदबाजों से उम्मीद रखते हैं कि वह टी20 फॉर्मेट में हमेशा कसी गेंदबाजी करेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है। यह फॉर्मेट ही ऐसा है कि आप यहां कुछ भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकते हैं। तो ऐसा हो सकता है कि एक मैच आपका बहुत अच्छा गया हो और दूसरे मैच में विरोधी बल्लेबाज आपकी जमकर धुनाई कर दें।’
सबा ने आगे कहा, ‘यहां अहम यह है कि क्या उस गेंदबाज को अपनी स्किल्स और क्षमता पर भरोसा है कि नहीं। तो हम यह जसप्रीत बुमराह में देख सकते हैं। मैं यह समझ सकता हूं कि वह लंबे ब्रेक के बाद टीम में आए हैं। उन्हें सेटल डाउन होने में कुछ समय लग सकता है। जसप्रीब बुमराह जो भी मैच खेलेंगे, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह बहुत असरदार साबित होंगे। तो मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा देखने को मिलेगा। बुमराह और हर्षल दोनों एकदम सही समय पर टीम इंडिया के लिए लय में लौटेंगे।’