राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। पायलट 16 नवंबर को 12 बजे महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम जारी।
राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। पायलट 16 नवंबर को 12 बजे महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले पायलट सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में हुई बैठक में शामिल हुए थे। यह बैठक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगे के चरणों को लेकर हुई थी। सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
राहुल गांधी से हो सकती है मुलाकात
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट कल राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें, इससे पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। पायलट की मुलाकात के तरह-तरह के सियासी मायाने निकाले जा रहे हैं। पायलट कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान सचिन पायलट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिल सकते हैं।
पायलट समर्थक कर रहे हैं सीएम बनाने की मांग
राजस्थान में 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद से ही बयानबाजी का दौर जारी है। पायलट समर्थक लगातार बयानबाजी कर रहे है। सचिन पायलट ने कुछ दिनों पहले राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान को विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने वाले नेताओं पर ऐक्शन लेना चाहिए। पायलट ने कहा कि निर्णय होगा। जल्द निर्णय होगा। कांग्रेस आलाकमान ऐक्शन लेंगे। पायलट समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में बयान दिया है कि फैसला लिखा जा चुका है। जल्द सुनाया जाएगा। आचार्य प्रमोद लंबे समय से सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।