छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को समाप्त करने में गृहमंत्री सहयोग कर रहे हैं। राजनीति को पृथक रखकर नक्सलवाद के खिलाफ काम हो। प्रदेश का हर आदमी नक्सलवाद का खात्मा चाहता है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजापुर नक्सली हमले को लेकर कहा कि नक्सलवाद की घटनाओं को राजनीति से पृथक कर देखा जाना चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नक्सलवाद खत्म करने की मंशा रखते हैं। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संविधान में राज्य को सौंपी गई है। राज्य को वे (अमित शाह) सहयोग कर रहे हैं। टाइमलाइन दिया, लेकिन निर्दोश की जान न जाए
टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो भी सरकारें रही हैं, जो उनके प्रमुख रहे हैं, उन्होंने प्रयास किया है कि इसे सीमित किया जाए और अंततः समाप्त किया जाए। सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नक्सलवाद को समाप्त करने की मंशा रखते हैं। हर छत्तीसगढ़ के नागरिक की भी यही मंशा है। जितना जल्दी समाप्त हो, उचित है। लेकिन तरीका ऐसा अपनाना चाहिए कि कोई शिकायत न आए कि डेडलाइन मेनटेंन करने के लिए जो निर्दोश हैं, उनकी जान न जाए। आम नागरिक को इससे बचाते हुए कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी डेडलाइन पर नक्सलवाद का खात्मा हो तो हम सबको संतुष्टि होगी। पहले कर चुके हैं PM की तारीफ
पूर्व डिप्टी सीएम इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने रायगढ़ की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कहते हुए तारीफ की थी कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने कभी संसाधनों की कमी नहीं होने दी। राज्य ने जितना मांगा, उतना मिला। इस बयान को लेकर टीएस सिंहदेव अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *