कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर बीती रात वापस लौट रहे थे, तभी चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। मोरगा चौकी पुलिस के मुताबिक, केंदई गांव में चालक भूपेंद्र यादव को नींद आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं। निजी अस्पताल में इलाज जारी हादसे के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें दो अन्य लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के पुत्र पुरुषोत्तम कंवर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए। मोरगा चौकी प्रभारी मंगतू राम के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया । हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। बता दें कि बोधराम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे है और ‘छत्तीसगढ़ के गांधी’ के रूप में प्रसिद्ध है। इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… कांग्रेस-विधायक की कार ट्रक से भिड़ी…गाड़ी के उड़े परखच्चे:कुंभ जा रहे इंद्र साव के हाथ में आई चोटें, पत्नी-परिजन जख्मी, PSO गंभीर;UP में हादसा छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। वे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे में विधायक के हाथ पर चोटें आई है। पत्नी और रिश्तेदार महिला का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। जबकि पीएसओ के सिर पर गंभीर चोटें है। जिनका सोनभद्र जिले में इलाज चल रहा है। और भी पढ़ें…